गांगा का जलस्तर बढ़ने का पूर्वानुमान, कुछ ही घंटों में गांधी घाट का जलस्तर खतरे के निशान 6 से 12 सेमी ऊपर होगा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में हो रही बारिश के कारण गंगा का जलस्तर फिर बढ़ता दिख रहा। कुछ दिन से जलस्तर में कमी की खबरें आ रही थी। लेकिन अब एक बार फिर गंगा उफान पर होगी। गांगा की जलस्तर में बढ़ोतरी का पूर्वानुमान लगाया जा रहा। बीते 24 घंटे में गंगा का पानी केवल 1 सेमी ही घटा है। वहीं आज गंगा गांधी घाट के लाल खतरे के निशान को पार कर जाएगी।

इसके साथ ही पुनपुन, किंजर, श्रीपालपुर घाट पर गंगा पहले से ही खतरे के निशान से उपर बह रही है। जल संसाधन के अनुमान के हिसाब से कुछ ही घंटों में गंगा का जलस्तर गांधी घाट पर 6 सेमी से लेकर 12 सेमी तक ऊपर होगा। जिसके कारण पश्चिमी इलाकों में भारी बारिश होगी।

मौसम विभाग ने दक्षिण बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, खगड़िया में अधिकांश स्थानों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में अनेक स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

वहीं पटना, गया, नवादा सहित 11 जिलों में आने वाले 48 घंटे रुक रुक कर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि बारिश ज्यादा तेज नहीं होगी। मौसम विभाग ने गोपालगंज, किशनगंज, सीवान, पश्चिमी चंपारण में ओरेंज अलर्ट जारी किया है।

Share This Article