पटना गैंगरेपः अब बिहार पुलिस का इकबाल नहीं बचा, जाने ये किसने कह दिया

PR Desk
By PR Desk

पटनाः राजधानी पटना में हुए गैंगरेप के बाद पुलिस हरकत में आई थी और प्रशासन ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था, हालांकि इस बीच इस मामले को लेकर राजद ने बड़ा हमला बोला है। दरअसल राजद ने हमला करते हुए कहा है कि अब बिहार पुलिस का इकबाल नहीं बचा। लोगों में बिहार पुलिस का भरोसा अब नहीं है।

बता दें आपको कि आरजेडी ने कहा है कि एक महीना पहले यह अपराध हुआ और तब पीड़िता को बिहार पुलिस पर इतनी भी आस्था नहीं थी कि वह पुलिस में जाकर रिपोर्ट लिखवाए। दरअसल आरजेडी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया है और ट्वीट में आरजेडी ने लिखा है कि “एक महीने पहले अपराध हुआ पर पीड़ित को बिहार पुलिस पर इतनी भी आस्था नहीं थी कि पुलिस में जाकर रिपोर्ट लिखवाती! वीडियो वायरल होने के कारण पुलिस पर दबाव बना और वह हरकत में आई! इस घटना से पुलिस के इकबाल और नागरिकों के उसमें विश्वास, दोनों की सच्चाई बयान होती है!”

बता दें आपको कि पिछले दिनों पटना में हुए गैंगरेप का वीडियो वायरल हुआ था, तब पुलिस हरकत में आई थी और पुलिस ने आरोपियों में से कुछ आरोपी को गिरफ्तार किया था और इस बीच पटना के एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि पत्रकारों से उन्हें इस बात की जानकारी मिली थी कि पटना में इस तरीके से कोई घटना हुई है और उसके बाद इस मामले पर कार्रवाई की गई। जिसको लेकर राजद ने सवाल खड़ा कर दिया है और कहा है कि पुलिस के इकबाल और नागरिकों के उसमें विश्वास, दोनों की सच्चाई बयान होती है।

Share This Article