ALERT- फरक्का ने खोला सभी गेट बिहार के 9 जिलों में बढा बाढ़ का खतरा पटना में भी

Rajan Singh

NEWS PR DESK- बिहार में बढ़ते जल स्तर से कई जिला जो है वह बार ग्रसित हो सकते हैं इसके लिए सीएम नीतीश कुमार और जिला प्रशासन भी लगातार मॉनीटरिंग कर रही है वही आपको बता दे की बुढी गंडक खगड़िया में खतरे के निशान से 41 सेमी ऊपर बह रहा है।

आपको बता दे कि कोसी सुपौल एवं सहरसा मंगलवार के देर शाम लाल निशान के पार पहुंच गई है पड़ोसी राज्यों में भारी बारिश के बाद गंगा का जलस्तर बक्सर से फरक्का तक बढ़ रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बक्सर में तो नदी का जलस्तर बीते साल की तुलना में 6 मीटर से अधिक ऊपर है जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जुलाई में इस अवधि में गंगा नदी में बीते 15 वर्षों में इतना पानी कभी नहीं आया।

जुलाई के पहले सप्ताह में गंगा के पिछले साल के मुताबिक 5 सेमी अधिक पानी था सिर्फ पटना में ही गंगा बीते साल दो मीटर ऊपर बह रहा था जो जिला प्रशासन ने संभाल लिया था।

बिहार में इसलिए खतरा बढ़ रहा है क्योंकि फरक्का बराज ने सभी 108 गेट खोल दिए गए हैं वही आपको बता दे की बक्सर से कहलगांव तक गंगा में तूफान के बाद ऐहतियात के तौर पर फरक्का बराज के 108 गेट खोल दिए गए।

वहीं आपको बता दे की सीएम नीतीश कुमार भी लगातार बढ़ते गंगा जलस्तर का मॉनिटरिंग कर रहे हैं कुछ दिन पहले ही nit घाट पहुंचकर गंगा का जलस्तर का मुआईना किए थे तो पटना और कहलगांव में खतरे के निशान से ऊपर बढ़ रही है गंगा फरक्का में भी लाल निशान को पार कर गई है वही पटना में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 43 सेंटीमीटर जबकि फरक्का में 20 सेंटीमीटर ऊपर है।

Share This Article