पटना को मिली पहली डबल डेकर बस सेवा, सिर्फ ₹100 में मिलेगा गंगा किनारे का नज़ारा

Jyoti Sinha

बिहार की राजनीति भले ही आरोप-प्रत्यारोप से घिरी रहती हो, लेकिन इस बीच राजधानी पटना की जनता के लिए नीतीश सरकार एक नई सौगात लेकर आई है। मंगलवार दोपहर 12:30 बजे पटना में पहली बार डबल डेकर बस सेवा की शुरुआत होने जा रही है। इस बस को पर्यटन मंत्री राजू सिंह जेपी गंगा पथ से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

शुरुआती चरण में यह बस दीघा रोटरी से पटना सिटी के कंगनघाट तक चलेगी। खास बात यह है कि इसका किराया केवल ₹100 रखा गया है, ताकि आम लोग भी इस सफर का आनंद उठा सकें।

पर्यटन विभाग का कहना है कि यह सिर्फ शुरुआत है। अगर लोगों की प्रतिक्रिया सकारात्मक रही तो आने वाले दिनों में और डबल डेकर बसें राजधानी की सड़कों पर दौड़ती दिखेंगी। अब तक बिहार में कहीं भी इस तरह की सेवा नहीं थी, इसलिए यह पहल पटना के लिए ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।

इस बस की सबसे बड़ी खासियत होगी कि यात्री ऊपरी मंजिल से गंगा के मनमोहक नज़ारे और किनारे बसे प्राचीन मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों और ऐतिहासिक धरोहरों को देख सकेंगे। इसके अलावा, बस में एक टूरिस्ट गाइड भी मौजूद रहेगा, जो सफर के दौरान दर्शनीय स्थलों का इतिहास यात्रियों को सुनाएगा।

राजनीतिक दृष्टि से यह योजना सत्ता पक्ष के लिए मजबूत प्रचार हथियार साबित हो सकती है। विपक्ष भले ही इसे जनता की मूल समस्याओं से ध्यान भटकाने का आरोप लगाए, लेकिन सरकार इसे पटना को आधुनिक और पर्यटन के लिहाज से आकर्षक बनाने की पहल के रूप में पेश कर रही है।

Share This Article