NEWS PR DESK- पटना में हाईकोर्ट का फर्जी वेबसाइट बनाकर हाईकोर्ट में नौकरी लगाने के नाम पर करोड़ो रुपये की ठगी करने करने का मामला सामने आया है इस मामले में पीड़ित पक्ष और हाईकोर्ट के कर्मी के द्वारा साइबर थाने में मामला दर्ज कराया गया था इसे लेकर साइबर थाने की dsp की टीम जांच के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.उसके निशानदेही पर दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया।
वही साइबर थाने के dsp राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि क्लर्क समेत अन्य पदों पर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी किया करते थे और एक कैंडीडेट से 8 लाख रुपया लेते थे.
गिरफ्तार आरोपी के पास से 12 लैपटॉप समेत हाईकोर्ट का आईकार्ड समेत अन्य कई समान बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और बरामद दस्तावेज के आधार पर जांच जारी है।