NEWSPR डेस्क। बता दे की आज सोमवार को जन्माष्टमी के अवकाश के चलते टीकाकरण नहीं होगा। मंगलवार को टीकाकरण महाअभियान फिर से चलेगा। इस दिन करीब ढाई लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। मंगलवार को सभी केंद्रों के साथ ही टीकाकरण एक्सप्रेस पर भी टीका दिया जाएगा।
जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ,अनुमंडल भारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक के बाद अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि जिले में टीकाकरण अभियान को गति प्रदान कर ने और शतप्रतिशत लक्ष्य के लिए अभियान चलाया जा रहा है। तो वही सभी एसडीओ को प्रखंडवार प्लान के बारे में फुलप्रूफ व्यवस्था करने और मॉनिटरिंग करने का सख्त निर्देश दिया है। बता दे की सोमवार को शाम में आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे साथ ही सेशन साइट पर एएनएम एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए सिविल सर्जन एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया हैं। टीका एक्सप्रेस भी अभियान से जुड़ेगा वैक्सीनेशन के साथ-साथ डाटा एंट्री का प्रत्येक सेशन साइट पर फुलप्रूफ व्यवस्था करना है। वहीं 40 टीका एक्सप्रेस को भी इस अभियान से जोड़ा जाएगा। टीकाकरण के लिए आयोजित मेगा शिविर में अपने नजदीकी केन्द्र पर पहुंचकर पटना के लोगों को टीका लेने के लिए जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर सिंह ने अपील की है। उन्होंने कहा हैं की जिन लोगों ने अभी तक टीका नही लिया हैं वे जल्द से जल्द टिका लें। और जिन्होंने अभी तक दूशरा डोज नि लिया है वो भी अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचकर टिका लें।