पटना: दीघा थाना और STF की संयुक्त कार्रवाई, कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

Patna Desk

पटना के दीघा थाना और STF की टीम ने दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो पहले बाटा फैक्ट्री मोड़ पर दो युवकों को गोली मारकर घायल कर चुके थे, जिसमें से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी

इस मामले की पुष्टि करते हुए DSP दिनेश कुमार पांडे ने बताया कि देर रात दीघा पुलिस और STF को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर छापेमारी की गई और दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इन अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया।

गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधी पहले से दीघा और कदमकुआं थाना क्षेत्रों में विभिन्न अपराधों में शामिल थे। जांच के दौरान यह पता चला कि इन अपराधियों ने बाटा फैक्ट्री के गेट पर दो व्यक्तियों को गोली मारी थी, जिससे एक की मौत हो गई थी।

फिलहाल, गिरफ्तार सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

Share This Article