NEWS PR DESK- पूर्व मध्य रेलवे के यात्रियों को बड़ी सौगात दी गई है रेलवे ने क्षेत्रीय मांग को देखते हुए 18 ट्रेनों के परिचालन में बदलाव का फैसला किया है आपको बता दे कि इनमें कई ट्रेनों का विस्तार किया गया है जैसे महत्वपूर्ण ट्रेनों की शुरुआत अब आरा से होगी इसका सीधा लाभ भोजपुरी पटना सहरसा और सीमांचल के यात्रियों को होगी।
वही आपको बता दे की रेलवे के अनुसार 13225 जयनगर दानापुर आरा इंटरसिटी एक्सप्रेस अफजाई नगर से सीधे आर तक चलेगी वही 13226 आर दानापुर जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस अब आरा से रवाना होगी जो यात्रियों को सीधे जयनगर तक पहुंचाएगी 12 सितंबर 2025 से आरा से शुरू होगी।
वहीं कोलकाता पटना आरा गरीब रथ एक्सप्रेस 13127 ऑब्लिक 13128 भी आप आर तक जाएगी जिससे कोलकाता से आरा की सीधी सफर करना आसान हो जाएगा आपको बता दे की पटना या राजेंद्र नगर से नहीं बल्कि आरा से चलेगी जिसमें भोजपुर क्षेत्र के लोगों को राजधानी जाने के लिए बार-बार पटना आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।