NEWSPRडेस्क। पटनावासियों के लिये एक खुशखबरी है। अब उन्हें फिर से गंगा आरती का नजारा देखने को मिलेगा। यहां भव्य रूप से आरती का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन कोरोना की वजह से यहां आरती के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। अब यहां फिर से आरती का आयोजन किया जायेगा। हालांकि सप्ताह में केवल दो दिन ही लोगों को आरती देखने को मिलेगा। कोरोना के तीसरे चरण की आशंका को देखते हुए सिर्फ शनिवार और रविवार को गंगा आरती की अनुमति दी गई है। आरती के दौरान आयोजक को कई शर्तों का भी पालन करना होगा।
बता दें की पर्यटन विभाग के अनुरोध पर जिला प्रशासन ने गुरुवार को इसकी अनुमति प्रदान कर दी। घाट की क्षमता को देखते हुए आधे दर्शकों को गंगा आरती देखने के लिए प्रवेश दिया जाएगा। दर्शकों को आरती देखने के लिये कुछ नियमों का पालन करना होगा। मास्क के साथ ही लोग गंगा आरती का दर्शन कर सकेंगे। बिना मास्क के आये लोगों को प्रवेश नहीं मिलेगी। इसके अलावा एंट्री गेट पर सैनेटाइजर और थर्मल स्कैनर की व्यवस्था की जाएगी। गंगा आरती के दौरान सामाजिक दूरी का हर हाल में पालन करना होगा। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर टेबल, कुर्सी, रेलिंग सहित जो भी सामग्री दर्शकों के संपर्क में आएगी उन्हें सैनेटाइज किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल के आसपास थूकने पर भी रोक रहेगी। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए माइक से उद्घोषणा की जाएगी।
बता दें कि इससे पहले 23 अगस्त को 17 महीने के बाद पटना के गांधी घाट पर गंगा आरती शुरु हुई थी। झमाझम बारिश के बीच बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से यह आरती शुरू की गई थी। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर पर्यटन निगम ने पर्यटकों की सुरक्षा की लिहाज से गंगा आरती को बंद कर दिया था। हलाकि अब कोरोना के बंदिशों के साथ अब हर शनिवार और रविवार को गंगा आरती की जाएगी।