पटना के धनरूआ में फिर गोलीबारी, हारे हुए प्रत्याशी ने समर्थकों के साथ बोला हमला, 30 से 35 राउंड फायरिंग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना जिले के धनरूआ में फिर गोलीबारी हुई है। पंचायत चुनाव के बाद जीत-हार के प्रतिशोध में कई राउंड फायरिंग हुई। गुरुवार की रात अलीपुर गांव में निर्वाचित वार्ड सदस्य और पराजित वार्ड सदस्य के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गयी। दोनों पक्षों की ओर से 30-35 राउंड फायरिंग की बात बतायी जा रही है। हालांकि पुलिस 3 से 4 राउंड फायरिंग की ही बात कह रही है। गोलीकांड में गांव की 18 वर्षीया युवती स्वीटी कुमारी घायल हो गयी। उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। वहां के हालात को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया। देवदहा पंचायत के वार्ड संख्या 12 से वार्ड सदस्य की प्रत्याशी अलीपुर गांव निवासी बबुआनंद राम की पत्नी ममता देवी की जीत हुई है। पराजित प्रत्याशी के समर्थकों ने ममता देवी को चुनावी मैदान में उतारने वाले सिद्धनाथ शर्मा और उसके परिवार वालों पर उस वक्त हमला कर दिया जब घर के पास बिजली का टोंका फंसा रहा था। आपको बता दें धनरुआ में प्रचार खत्म होने के दिन भी गोलीबारी हुई थी। मोरियामा में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई थी, जिसमें पुलिस की गोली से एक युवक की मौत हो गई थी। 20 से अधिक पुलिसकर्मी जख्मी हो गये थे।

Share This Article