गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यारपुर डोमखाना में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई जा रही है।
इस छापेमारी का नेतृत्व गर्दनीबाग थाना के अपर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने किया। छापेमारी की सूचना मिलते ही शराब माफिया मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।