पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बंदर बगीचा के व्हाइट हाउस अपार्टमेंट में एक बुटीक में मंगलवार को भीषण आग लग गई। यह आग तीसरी मंजिल पर स्थित बुटीक में लगी, जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण बुटीक में लगे एसी में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।अगलगी की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की 8 से 10 गाड़ियाँ मौके पर पहुँच गईं और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
अग्निशमन पदाधिकारी इंद्रजीत कुमार ने आग लगने की पुष्टि की है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन बुटीक का अधिकांश हिस्सा आग की चपेट में आने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।मौके पर पुलिस ने भी पहुँचकर सुरक्षा का जायजा लिया और आस-पास के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी। इस आग ने अपार्टमेंट के अन्य निवासियों को भी परेशान कर दिया था, लेकिन समय पर आग बुझा लेने के कारण बड़ा हादसा टल गया।