NEWSPR डेस्क। पटना के वार्ड संख्या-38 में निर्माणाधीन कदमकुऑ वेंडिंग जोन के नजदीक स्वचालित जैविक अपशिष्ट खाद मशीन का आज उद्घाटन किया गया। बता दें कि पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू के कर-कमलों से इसका शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर पटना नगर निगम के आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर भी मौजूद थे। समारोह की अध्यक्षता वार्ड संख्या-38 के पार्षद सह सशक्त स्थायी समिति के सदस्य डॉ आशीष कुमार सिन्हा ने की।
वहीं जैविक अपशिष्ट खाद मशीन का उद्घाटन करते हुए महापौर सीता साहू ने कहा कि इस स्वचालित जैविक अपशिष्ट खाद मशीन से सब्जी एवं फल मंडी से निकलने वाले सड़े, गले, साग-सब्जी, पत्ता तथा घरों से निकलने वाले गीले कचड़े का प्रोसेसिंग कर जैविक खाद तैयार किया जायेगा। इससे सब्जी एवं फल मंडी के साथ-साथ घरों से निकलने वाले कपड़े का भी निस्तारण हो जायेगा।
महापौर ने स्थानीय सब्जी एवं फल मंडी के दुकानदारों से अपील किया कि वे अपने दुकानों से निकलने वाले सड़े-गले फलों एवं सब्जियों को इधर-उधर ना फेंके। उसे निगम की सफाई मित्रों को दें ताकि आपका मंडी और शहर साफ सुथरा रहे। पटना नगर निगम के आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि प्रोसेसिंग के बाद तैयार होने वाले खाद का इस्तेमाल वार्ड संख्या-38 के नागरिकों के द्वारा तथा यहां स्थित समादार पार्क में किया जायेगा। इस कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त (सफाई) शीला ईरानी, बॉकीपुर अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता हरेंद्र कुमार उपाध्याय भी उपस्थित थे।