पटना की मेयर सीता साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। जिसको लेकर शुक्रवार को पटना के एसके मेमोरियल हॉल में मीटिंग बुलाई गई थी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में पटना के सभी 75 वार्ड पार्षदों की ओर से सिग्नेचर करना था, ताकि पता चले कि मेयर के पक्ष में कितने पार्षद हैं और विपक्ष में कितने।
वहीं बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में पटना की मेयर सीता साहू लेट से आई। जिस वजह से सभी मौजूद वार्ड पार्षदों ने इस बैठक को 3 दिनों के लिए स्थगित कर दिया। वार्ड पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस पर आरोप है वह बैठक में खुद ही समय पर नहीं आई। यानी कि फिलहाल पटना की मेयर सीता साहू की कुर्सी 3 दिन के लिए तो बच गई है, लेकिन उनकी कुर्सी बचेगी या जाएगी ये देखने वाली बात है।