शराबबंदी को सफल बनाने की कोशिश : पटना के होटलों में पुलिस की रेड, डॉक्टर सहित कई रंगेहाथ गिरफ्तार किये गये

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। शराबबंदी को लेकर पटना पुलिस पूरी तरह एक्टिव हो गयी है। शराब बंदी कानून को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक के बाद पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। शुक्रवार को पटना में छापेमारी करते हुए पुलिस ने 25 लोगों को गिरफ्तार किया था। ये छापेमारी अभियान शनिवार को भी जारी रहा। पटना पुलसि ने शनिवार को सुबर से लेकर देर रात तक छापेमारी करती रही। पुलिस की टीमें दीघा से लेकर बख्तियारपुर तक छापेमारी करती रही। डाकबंगला चौराहा, अशोक राजपथ, पटनासिटी, शास्त्रीनगर, जक्कनपुर सहित कई इलाकों में ब्रेथ एनालाइजर लेकर पुलिस टीम पान और सिगरेट की दुकानों के सामने खड़े लोगों की चेकिंग कर रही थी। होटलों में ठहरने वालों की भी ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गयी। शनिवार को होटल जिंजर से डॉ कशिश और शैलेन्द्र नाम के दो डॉक्टर गिरफ्तार किये गये हैं। दोनों एम्स पटना में इंटरव्यू देने आए थे।  एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि हर थानों की पुलिस को सघन जांच करने के निर्देश दिये गये हैं।

पीरबहोर थानांतर्गत नया गांव में सैकड़ों पुलिस फोर्स ने छापेमारी की। वहीं सुलतानगंज पुलिस ने आंबेडकर कॉलोनी, गंगा घाटों के किनारे वाले इलाकों को खंगाल डाला। जक्कनपुर थानेदार सुदार्मा सह के नेतृत्व में एक दर्जन होटलों में छापेमारी हुई। कदमकुआं पुलिस ने राजेंद्रनगर में छापेमारी एक को शराब के नशे में पकड़ा।

आपको बता दें पिछले कुछ दिन पहले बिहार के कई जिलों में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद से बिहार में शराब बंदी कानून पर सवाल उठन लगे थे। विपक्षी दलों के साथ-साथ सरकार का सहयोगी दल (बीजेपी) के नेता भी सरकार के मनसूबे और शराब बंदी कानून पर सवाल खड़ कर रहे थे। उसके बाद नीतीश कुमार ने मंगलवार (16 नवंबर ) को शराब बंदी कानून को लेकर समीक्षा बैठक की। इधर भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी केके पाठक केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से बिहार वापस लाया गया। उन्हें निबंधन, उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया। उसके बाद पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने शराबबंदी कानून का कड़ाई से लागू करने एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने के लिये समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने होटल, ढाबे, शादी बैंक्वेट हॉल पर विशेष नजर रखने के निर्देस दिये। होटल/ बैंक्वेट हॉल में सीसीटीवी लगाने, शिकायतों पर फुटेज की जांच मेरा, दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे। इसका असर अब पटना में दिखने लगा है।

शुक्रवार को पटना पुलिस ने छापेमारी करत हुए तीन होटलों के संचालकों समेत 25 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई शनिवार को भी जारी रहा । शनिवार को भी होटल में पार्टी कर रहे डॉक्टर सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट… 

Share This Article