पटना मेट्रो सेवा 28 जनवरी को रहेगी बंद, 29 से फिर होगी शुरू, NEWS PR की टीम लोगो तक पहुंचा रही है जानकारी

Amit Singh

NEWS PR डेस्क: पटना मेट्रो रेल सेवा से जुड़ी अहम जानकारी यात्रियों तक पहुँचाने के उद्देश्य से न्यूज पीआर की ओर से लगातार सूचनाएँ साझा की जा रही हैं, ताकि मेट्रो में सफर करने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसी कड़ी में एक बार फिर यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए जानकारी न्यूज pr की ओर से दी जा रही है।

मेट्रो रेल अधिकारियों के अनुसार, 28 जनवरी (बुधवार) को तकनीकी कार्यों के चलते पूरे दिन पटना मेट्रो रेल सेवा बंद रहेगी। हालांकि, 29 जनवरी (गुरुवार) से मेट्रो सेवा अपने निर्धारित समय के अनुसार फिर से शुरू कर दी जाएगी। यात्रियों से अपील की गई है कि वे इस दौरान वैकल्पिक व्यवस्था का उपयोग करें।

गौरतलब है कि पटना मेट्रो रेल का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया था। उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। शुरुआती चरण में मेट्रो सेवा भूतनाथ, जीरो माइल और न्यू बस स्टैंड तक शुरू की गई थी, इसका आनंद मुख्यमंत्री समेत अन्य नेताओं ने भी लिया था और लोग भी काफी उत्साहित हुए थे। हालांकि आगे के रूट पर निर्माण कार्य जारी है और जल्द ही अन्य इलाकों तक भी मेट्रो सेवा विस्तार की योजना है।

बताया जा रहा है कि इससे पहले 24 दिसंबर को भी तकनीकी कारणों से मेट्रो सेवा कुछ समय के लिए बाधित हुई थी, जिसे बाद में पुनः शुरू कर दिया गया था। अब एक बार फिर 28 जनवरी को सेवा अस्थायी रूप से बंद रहेगी, लेकिन 29 जनवरी से मेट्रो रेल सेवा सामान्य रूप से संचालित होगी।और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए न्यूज पीआर की ओर से यह जानकारी साझा की जा रही है, ताकि लोग समय रहते अपनी यात्रा की योजना बना सकें और किसी तरह की परेशानी से बच सकें।

Share This Article