पटना मेट्रो का नया लुक तैयार, अगले महीने मिल सकती है सौगात!

Jyoti Sinha

सूत्रों के मुताबिक, पटना मेट्रो यात्रियों के लिए अगले महीने से शुरू हो सकती है। उद्घाटन की संभावना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों बताई जा रही है। इसके लिए तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं।

मेट्रो का बदला हुआ लुक
सूत्रों ने बताया कि पटना मेट्रो की बोगियों को केसरिया रंग से रंगा गया है और उन्हें आकर्षक पेंटिंग्स से सजाया गया है। इनमें गोलघर, महावीर मंदिर, महाबोधि वृक्ष, बुद्ध स्तूप और नालंदा खंडहर जैसी बिहार की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों की झलक देखने को मिलेगी।

अंदर-बाहर सजावट का काम जारी
तीनों कोचों पर गेट, खिड़कियों और बॉडी पर स्टिकर लगाने का काम तेज़ी से जारी है। बाहर से लेकर अंदर तक हर डिब्बे का लुक बदला जा रहा है। हर कोच में लगभग 300 यात्रियों के बैठने और खड़े होने की सुविधा होगी।

सूत्रों के अनुसार, उद्घाटन की तारीख जल्द ही तय कर दी जाएगी और पटना के लोगों को आधुनिक मेट्रो सेवा की सौगात मिलने वाली है।

Share This Article