NEWSPR डेस्क। पटना के बाकरगंज इलाके में दिनदहाड़े हुई के बाद यहां नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन बाकरगंज पहुंचे और इलाके का जायजा लिया। मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि ये बहुत ही चिंताजनक विषय है, और सरकार इसे पूरी गंभीरता से लिया है। जो भी लोग दोषी है उनको किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा। साथ ही लूट के सामान को भी बरामद कर लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से यहां सरकार की तरफ से सीसीटीवी लगने चाहिए था। इसको लेकर जिला प्रशासन को कहा गया है। उन्होंने कहा कि यहां करोड़ो का व्यापार होता है, यहां पर अगर चुनौती है तो निश्चित रूप से सरकार पूरी तत्परता के साथ प्रयास करेगी कि कार्यवाही हो और जहां-जहां जो कमियां है उसे दूर करें। वहीं पुलिस के 45 मिनट देर से पहुंचने के सवाल पर कहा कि ज्यूडिशियरी में कुछ बदलाव करने की जरूरत है। गांधी मैदान थाना बगल में है।
बता दें कि 21 जनवरी को बाकरगंज में दिनदहाड़े एसएस ज्वेलर्स में अपराधियों ने 14 करोड़ की लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद स्वर्ण व्यवसायियों में काफी आक्रोश था, और सड़क पर उतरकर जमकर हंगामा किया। हंगामा को शांत कराने के लिए सिटी एसपी भी पहुंचे थे।
पटना से रमन राय की रिपोर्ट