मानसून को लेकर पटना नगर निगम मुस्तैद, युद्ध स्तर पर हो रही नालों की सफाई, अधिकारी बार-बार कर रहे निरीक्षण

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना नगर निगम लगातार नालों की सफाई युद्ध स्तर पर करवा रहा। इतना ही नहीं पदाधिकारियों बार बार निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का जायजा भी ले रहे। इसी क्रम में सोमवार को अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी ने वार्ड 5 का निरीक्षण किया इस दौरान माननीय पार्षद दीपा रानी खान, सिटी मैनेजर एवं अंचल के पदाधिकारी मौजूद रहे।

वार्ड 5 स्थित आशियाना दीघा नाला, राजीव नगर नाला, एजी कॉलोनी सहित वार्ड के कई इलाकों का निरीक्षण किया गया। अपर नगर आयुक्त द्वारा नालों की सफाई में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही मैनहोल एवं खुले नालों को भी जल्द से जल्द पूर्णता साफ करने का एवं गाद हटाने का निर्देश अपर नगर आयुक्त द्वारा दिया गया। इसके साथ ही नालों पर दुबारा अतिक्रमण न हो इसके लिए सतत निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया।

गौरतलब है कि पटना नगर निगम द्वारा शहर के सभी बड़े नालों की सफाई एक राउंड की जा चुकी है। छोटे नालों एवं मेनहॉल, कैचपिट की उड़ाही 90 प्रतिशत की जा चुकी है। सेकेंड राउंड उड़ाही एवं लगातार सिल्ट हटाने का कार्य किया जा रहा है जिससे बरसात के दौरान जलनिकासी में अवरोध न हो। इसके साथ ही रोड पर कचरा फेंक रहे लोगों को अवेयर किया गया कि वह सड़क पर कचरा न फेकें और नगर निगम की सेवाओं का लाभ लें। नालें पर अतिक्रमण और खटाल अविलंब हटाने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया।

Share This Article