स्वच्छ भारत के तहत महिला शौचालय उपलब्ध करवाने को लेकर कैट बिहार ने की नगर आयुक्त से मुलाकात

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) बिहार ने आज पटना नगर निगम आयुक्त हिमांशु शर्मा से उनके ऑफिस में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान शहर में महिला शौचालय बनाने के विषय पर गंभीरता से चर्चा हुई। कैट बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा व पटना प्रमंडल अध्यक्ष प्रिंस कुमार राजू सहित रौशन मंडल के साथ स्वच्छ भारत के तहत शहर में महिला शौचालय के लिए जगह नगर निगम उपलब्ध करेगा और कैट उसपर सुपर डीलक्स माडल का शौचालय निर्माण करवाएगा।

इसके साथ ही उसके रख रखाव की जिम्मेदारी भी कैट की होंगी यह मुहिम कैट पूरे जिलों में चलाएगा साथ ही रेलवे स्टेशनों पर भी चर्चा चल रही है। कैट के पिछले बैठक में केन्द्रीय महिला बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने मंत्रालय व राष्ट्रीय कैट के साथ एग्रीमेंट भी किया है।

कैट चेयरमैन कमल नोपानी व महासचिव डॉ रमेश गांधी ने भी काफी समय से वेन्डर जोन पर चर्चा भी करते रहे हैं। जिसके संबंध में नगर आयुक्त ने कहा कि शहर में 32 जगहों पर हमने फाइनल कर दिया है और बन भी गया है लेकिन उनसे कानूनी तौर पर पोजीशन नहीं लिया गया है जल्द ही वह काम भी हो जाएगा। कैट बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने पुष्प गुच्छ व प्रिंस कुमार राजू और रौशन मंडल ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

Share This Article