पटना में बड़ी वारदात, दारोगा की बहन को मारे चाकू; मुंह में गैस सिलेंडर की पाइप डाल लगा दी आग

Patna Desk

बिहार की राजधानी पटना से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एसकेपुरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी इलाके के मनोरमा अपार्टमेंट के पास गली नंबर तीन में गुरुवार की रात प्रशिक्षु दारोगा की बहन व कंपटीशन की तैयारी करनी वाली युवती की निर्मम हत्या कर दी गई है।

महिला के पहले उसके शरीर पर चाकू से कई वार किए गए, फिर घरेलू सिलेंडर का पाइप मुंह में डाल कर आग लगा दी गई। दरअसल लड़की मृतका की पहचान मुजफ्फरपुर निवासी संजना सिंह (27) के रूप में हुई है। जो पटना में छह महीने से किराये के मकान में अकेली रह रहती थी।

संजना का भाई सौरव सिंह प्रशिक्षु दारोगा है। वह राजगीर स्थित प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग ले रहा है। वह तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी।

किसी को नहीं लगी वारदात की भनक हैरानी की बात है। वही बिस्तर पर संजना का शव मिला था। कमरे में आग लग हुई थी, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। जानकारी के मुताबिक मृतिका के भाई को सूचना मिली कि उनकी बहन के साथ घटना घटी है।

जिसके बाद वह पहुंचे और घटना की जानकारी एसके पूरी थाने के पुलिस को दी उसके बाद मौके पर एसकेपूरी थाने की पुलिस पहुंची और मामले की जांच करने में जुटी है। साथी घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से घर के अंदर प्रवेश करने वाले लोगों की पहचान करने में पुलिस जुटी है।

हालांकि इसमें घटना से पहले मृतका के रूम से बाहर निकलते एक युवक दिख रहा है जो पीठ पर बैग टांगे बाहर निकल रहा है।

Share This Article