NEWS PR DESK- राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला है जहां आपसी वर्चस्व को लेकर अपराधियों के द्वारा हॉस्टल में घुसकर एक छात्र को गोली मार घायल किया गया।
जिसे हॉस्टल के अन्य छात्रों के द्वारा इलाज के लिए पीएमसीएच अस्पताल लाया गया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई मृत्य छात्र की पहचान चंदन कुमार वारसलीगंज नवादा के रहने वाले के रूप में हुई है।
घटना बहादुरपुर थाना अंतर्गत सैदपुर हॉस्टल का है जहां शुक्रवार की सुबह-सुबह आपसी वर्चस्व को लेकर अपराधियों के द्वारा छात्र को गोली मारा गया था हालांकि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सैदपुर थाना पहुंचे मामले की जांच करने में जुटी है.
साथ ही ऑफिशियल की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची है और जांच कर रही है फिलहाल पुलिस घटना को अंजाम दे फरार हुए अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने में जुटी है