NEWSPR डेस्क। पटना के पीएमसीएच अस्पताल में अचानक अधीक्षक औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। जहां पीएमसीएच अधीक्षक को ड्यूटी के दौरान 13 नर्सें गायब मिली। इस जांच के दौरान ए ग्रेड की 13 नर्से ड्यूटी के रजिस्टर पर प्रेजेंट लगातार भी जांच के दौरान उपस्थित नहीं थी। जिसे लेकर पीएमसीएच में नर्सों पर कार्रवाई हो सकती है।
बता दें कि कार्रवाई में ड्यूटी से गायब नर्सो का वेतन कट सकता है। वहीं अधीक्षक ने उन नर्सों से अनुपस्थित होने का स्पष्टीकरण मांगा है। अस्पताल में हाजरी लगाने के बावजूद भी नर्स वहां मौजूद नहीं मिली। जिसे लेकर सभी नर्सों को जवाब देना होगा।