NEWS PR DESK- राजधानी में बाइक चोरी की घटना पुलिस का सर दर्द बना है ।शातिर वाहन चोर गिरोह कई थाना क्षेत्रों में सक्रिय हैं और दर्जनों बाइक की चोरी कर फरार हो जाते हैं।हाल के दिनो मे वाहन चोरी की घटनाओं में बड़ा इजाफा हुए है जिसपर लगाम लगने के लिए पटना पुलिस की करवाई जारी है।इसी कड़ी में पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में बड़ी करवाई करते हुए चार शातिर बाइक चोर गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर 5 चोरी की बाइक बरामद किया गया है।इस मामले की जानकारी देते हुए पटना टाऊन एएसपी सुश्री दीक्षा ने बताया कि लगातार इस थाना क्षेत्र में वाहनों की चोरी की शिकायत मिल रही थी।वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एक एसआईटी टीम का गठन किया गया और घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक करण नाम के युवक को संदिग्ध परिस्थिति में पकड़ा गया सख्ती से पूछताछ में करण ने बताया कि वो अपने दोस्त सन्नी के साथ मिलकर बाइक की चोरी किया करता है।सुल्तानगंज ,कदमकुआं ,पीरबहोर सहित कई थाना क्षेत्रों में दर्जनों बाइक की चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। वही एएसपी सुश्री दीक्षा ने कहा कि पूछताछ में गिरफ्तार दोनों शातिरों ने चोरी की बाईकों को नालंदा और गया के लड़को को महज 3 से 4 हजार में बेच दिया करते है ।जिसके दिए इनपुट पर एसआईटी टीम नालंदा और गया पहुंची जहां से दिवाकर और विक्कू को गिरफ्तार किया है फिलहाल इस वाहन चोर गिरोह के कुल 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है वही इनके निशानदेही पर 5 बाइक बरामद हुआ है फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की कवायद की जा रही है।