पटना में इंजीनियर के घर में 50 लाख की चोरी, पूरा परिवार गया हुआ था मोकामा

Rajan Singh

NEWS PR DESK- बिहार में लगातार चोरी जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही है ताजा मामला पटना के अगम कुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित वृंदावन कॉलोनी से निकलकर सामने आई है आपको बता दे कि अज्ञात बदमाशों ने बंद घर को निशाना बनाया है।

बताया जा रहा है कि जल संसाधन विभाग के इंजीनियर चंदन कुमार के बंद घर में घुसकर पूरे सामान को खंगाल डाला और और 50 लाख की संपत्ति चोरी करके मौके पर से फरार हो गया जिसका सीसीटीवी सामने आया है और तस्वीरें कैद हो गई है।

सीसीटीवी सामने आने के बाद उसमें कुछ लोग खंती से खिड़की को तोड़ता दिख रहा है इस दौरान वह दरवाजे को भी तोड़ने की कोशिश करते नजर आ रहा है खिड़की दरवाजे तोड़कर वह घर में घुसा और कमरे में रखें गोदरेज अलमीरा घर में बने बॉक्स दीवान पलंग बक्सा सूट केस सब कुछ खोलकर उसमें रखे सामान को इधर-उधर बिखेर दिया और जरूरी कीमती सामान लेकर फरार हो गया।

बताया जा रहा है कि इंजीनियर चंदन जब सुबह मोकामा से पटना स्थित अपने घर पर आए तो दोनों कमरे का सामान बिखरा पड़ा हुआ था तुरंत पुलिस को सूचना दिया गया घटना की सूचना मिलते ही अगम कुआं थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच में जुड़ चुकी है सीसीटीवी के आधार पर छापेमारी भी कर रही है।

वह पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी नीरज कुमार झा ने बताया कि इंजीनियर चंदन की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है कितने की चोरी हुई है इसका आकलन किया जा रहा है हालांकि पीड़ित 50 लाख की चोरी का अनुमान लगा रहे हैं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट चुकी है।

Share This Article