NEWS PR DESK- पटना से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर। दो बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत। दोनों की हत्या की आशंका। सिटी एसपी सेंट्रल ने की पुष्टि। मामले की छानबीन जारी। सभी बिंदुओं पर पुलिस कर रही छानबीन।
शहर के एक बेहद सघन आबादी अवाले इलाके से 2 मासूम बच्चो के शव मिलाने से कोहराम मच गया है. शव एक सड़क किनारे खड़े चार पहिया वहान से बरामद किया गया है. मिले शव में एक बच्ची का शव है दूसरा एक बच्चे का है. मिल रही जानकारी के अनुसार दोनों भाई बहन है.
दम घुटने की आशंका या हत्या दोनों बिंदुओं पर पुलिस कर रही छानबीन पटना पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंडाला जा रहा है पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है हत्या है या दम घुटने से दोनों बच्चे की मौत हुई है हर पहलू पर पुलिस जांच कर रही है।