BIG BREAKING- पटना में दिन/दहाड़े घर में घुसकर युवक को मारी गो/ली इलाके में मचा सनसनी

Rajan Singh

NEWS PR DESK- बड़ी खबर राजधानी पटना से निकलकर सामने आ रही आपको बता दे की राजधानी पटना में उसे समय हरकंप मच गया जब युवक को घर में घुसकर अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी आनन-फानन में घायल युवक को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

आपको बता दे कि यह पूरा मामला राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना अंतर्गत सरिशता बाग मोड़ की है जहां अज्ञात अपराधी पहुंचते हैं और युवक के घर में घुसकर गोली मारकर फरार हो जाते हैं मौके पर गर्दनीबाग थाने की पुलिस पहुंची और जांच में जुड़ चुकी है।

वही एसडीपीओ 2 अनु कुमारी का कहना है कि गर्दनीबाग थाने की पुलिस को सूचना मिलती है की 9:00 बजे सरिशता बाग मोड पर एक युवक जिसका नाम राज कृष्णा है उसे अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी खुली जांच में जुड़ चुके हैं मौके पर डॉग स्क्वायड और FSL की टीम को भी बुलाया गया हर पहलू पर जांच किया जा रहा है.

Share This Article