NEWS PR DESK- बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार की देर रात बिहार के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका कि अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी ۔पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी!
बिहार की राजधानी पटना के गाँधी मैदान थाना इलाके में गोपाल खेमका की शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने गोलीमार कर हत्या कर दिया है, पटना के बड़े बिजनेस मैन थे, मगध अस्पताल के मालिक भी थे, बताते चले कि गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या बिहार के वैशाली के उद्योगिक थाना इलाके में अपराधियों ने 6 वर्ष पूर्व गोलीमार का हत्या कर दिया था जिसके बाद काफी बबाल भी मचा था।
वही एक बार फिर अपराधियो का बोलबाला पटना में देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि गोपाल खेमका अपने आवास पनास होटल के पास एक एपार्टमेंट में अपने कार से जैसे उतरे अपराधियो ने उन्हें गोली मार दिया है गाँधी मैदान थाना की पुलिस ने इस घटना की पुष्टि कर दी है।
फिलहाल घटना के बाद गांधी मैदान थाने की पुलिस के साथ तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच पूरे मामले की जांच में जुटे हैं हालांकि इस घटना के बाद पुलिस के कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होने शुरू हो गए है।