पटना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हाई कोर्ट की फर्जी बहाली गिरोह का भंडाफोड़

Patna Desk

पटना कोतवाली पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए पटना हाई कोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।यह मामला वर्ष 2023 में निकली चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की बहाली से जुड़ा है, जिसमें फर्जी तरीके से नियुक्ति कराने की कोशिश की गई थी।पुलिस ने इस मामले में सुभाष नामक व्यक्ति को गोपालपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

सुभाष इस गिरोह में सहयोगी की भूमिका निभा रहा था।इस घोटाले के मुख्य आरोपी सिंटू और श्रवण थे। जानकारी के अनुसार, सिंटू की अब मृत्यु हो चुकी है जबकि श्रवण अभी फरार है।गिरफ्तार सुभाष कई नामों का इस्तेमाल कर फर्जीवाड़ा करता था। उसके पास से पटना हाई कोर्ट से संबंधित बहाली के दस्तावेज बरामद हुए हैं।बताया जा रहा है कि सिंटू और श्रवण दोनों ही पटना हाई कोर्ट में कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यरत थे और इसी का फायदा उठाकर वे फर्जी नियुक्तियों का खेल खेल रहे थे।

Share This Article