पटना पुलिस ने सिलबट्टे से कुचलकर पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार किया

Puja Srivastav

NEWS PR डेस्क : आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में पुलिस ने फरार आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि पति-पत्नी के बीच पहले से ही घरेलू विवाद चल रहा था और अक्सर झगड़े होते थे। इसी आक्रोश में आकर उसने सिलबट्टे से वार कर पत्नी की हत्या कर फरार हो गया था।

बताया जा रहा है कि 21 जनवरी को शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में मृतका के परिजनों द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में बताया गया था कि उनकी बेटी मायके आई हुई थी और इसी दौरान किसी बात को लेकर पति वीरेंद्र विंद से विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने सिर पर वार कर फरार हो गया था।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Share This Article