पटना पुलिस के शिकंजे में नकली दरोगा: पटना सिविल कोर्ट में खाकी टीशर्ट और फोर्स पैंट पहन आरोपी भाई से पहुंचा मिलने, सुरक्षा गाइडलाइन तोड़ने के दौरान खुली पोल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना पुलिस ने मंगलवार को नकली दारोगा को पकड़ा है। खुद को बेगूसराय के टाउन थाना का दारोगा बताकर सिविल कोर्ट की सुरक्षा को चकमा दे रहा था। पुलिस की पूछताछ में पोल खुल गई और नकली दारोगा गिरफ्त में आ गया। नकली दारोगा पोस्को एक्ट में जेल गए अपने भाई से पेशी पर मिलने आया था। पेशी के दौरान वह सुरक्षा की गाइडलाइन को तोड़ रहा था और इस पर सिविल कोर्ट में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने आपत्ति की तो वह दारोगा बनकर प्रभाव जमाने लगा। सिविल कोर्ट की पुलिस ने आरोपित को पकड़कर पीरबहोर थाना की पुलिस को सौंप दिया है जहां से जांच पड़ताल की जा रही है।

ऐसे खुली नकली दारोगा की पोल

पकड़ा गया आरोपित बिपिन कुमार खगड़िया के सैदपुर मानसी का रहने वाला है। वह पटना सिविल कोट्र में खाकी टीशर्ट और फोर्स वाली पैंट पहनकर आया था। बताया जा रहा है कि उसका भाई पोस्को एक्ट में गर्दनीबाग थाना से जेल गया है। वह उससे मिलने के लिए नकली दारोगा बना था। कोर्ट में वह खुद को बेगूसराय के टाउन थाना का दारोगा बताकर सुरक्षा को तोउ़ रहा था। इस पर कोर्ट में तैनात सुरक्षा जवानों को शक हुआ और उन्होंने पूछताछ करनी शुरु कर दी। पूछताछ में जो जानकारी मिली उसे सुनकर कोर्ट की सुरक्षा में लगी पुलिस फोर्स भी सन्न रह गई। पुलिस ने इसकी सूचना संबंधित थाना पीरबहोर को दे दी। पीरबहोर थाना की पुलिस ने जब पूछताछ की तो बड़ा खुलासा हुआ।

पूर्व में भी जा चुका है जेल

बताया जा रहा है कि बिपिन कुमार पहले भी जेल जा चुका है। वह धोखाधड़ी में पहले भी पकड़ा गया है। आरोपित युवक पुलिस की गिरफ्त में है। पीरबहोर थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि कोर्ट की सुरक्षा को लेकर सख्ती बढ़ाई गई थी और इसी सख्ती से नकली दारोगा पकड़ा गया है। पुलिस का कहना है कि बेगूसराय के टादन थाना से लेकर अन्य थानों से उसके बाारे में पूछताछ की गई लेकिन कोई कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली और पता चला कि आरोपित पूरी तरह से फर्जी है। पूछताछ में आरोपित ने और कई खुलासा किया है। पीरबहोर थाना की पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट

Share This Article