NEWSPR डेस्क। देश की राजधानी दिल्ली में दो ISI के एजेंट आतंकियों के पकड़े जाने के बाद बिहार के 13 जिलो को अलर्ट किया गया है. इंटेलिजेंस को मिली सूचना के बाद एहतियातन बिहार के सभी रेलवे स्टेशनों की सतर्कता बरती जा रही है. इसी कड़ी में राजधानी के पटना जंक्शन पर रेल पुलिस द्वारा स्वान दस्ता के जरिये पटना जंक्शन के तमाम प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के सामानों की सघन जांच की जा रही है.
जांच के दौरान यात्रियों और उनके बैगों की तलाशी ली जा रही. जो भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे बाकायदा उनके एक एक सामान की जांच की जा रही है. दरअसल पटना जंक्शन पर तैनात रेल थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि जांच रोजाना होती है लेकिन सूचना के बाद स्टेशन पर सिराक्षमक दृष्टिकोण से तलाशी अभियान लगातार जारी है. विशेष स्वान दस्ता की भी मदद ली जा रही है.