NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बीते दिनों हुए श्री कृष्णापुरी थाना अंतर्गत होप शिवालिका अपार्टमेंट के 6 फ्लैटों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था इसका खुलासा करते हुए पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधी के पास से दो देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, 110 ग्राम चोरी किया हुआ जेवरात, एक टीवी, एक कटर मशीन, एक प्लाससहित एक पेचकस को भी पुलिस ने बरामद किया है.
बताया जा रहा है कि 15 मई की रात्रि में अज्ञात अपराधियों के द्वारा श्री कृष्णापुरी थाना अंतर्गत आनंदपुरी स्थित होत शिवालिका अपार्टमेंट के कुल 6 फ्लैटों में एक साथ चोरी की घटना करते हुए नगदी समेत लाखों रुपए मूल्य के आभूषणों की चोरी कर ली गई थी. जिसके बाद गंभीरता को देखते हुए तत्काल घटना के उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसमें श्रीकृष्णापुरी, बुद्धा कॉलोनी, शास्त्रीनगर और रूपसपुर के थानेदार सहित पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया.
वही विशेष टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान करते हुए चोरी की इन घटनाओं में लिप्त गिरोह की पहचान करते हुए इनके विरूद्ध कार्रवाई की गई. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान इन लोगों के द्वारा होप शिवालिका अपार्टमेंट सहित पटना शहरी क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जनों घरों में चोरी की घटना की संलिप्तता स्वीकार की है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार सभी अपराधी पेशेवर हैं. गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर चोरी किए गए आभूषणों एवं अन्य सामानों को छिपाने में इनका सहयोग करने वाले 3 महिला को भी गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 110 ग्राम सोना एक टीवी एवं चोरी का अन्य सामान भी बरामद किया गया है.
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…