NEWSPR डेस्क। ईद पर्व को लेकर पटना पुलिस की टीम पूरी तरह से सतर्क नजर आ रही है। इसी कड़ी में पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के सभी संदिग्ध इलाकों के साथ साथ गली कूचे में घूम-घूम कर पटना पुलिस की टीम के साथ-साथ रैफ की टीम ने फ्लैग मार्च किया है।
इस दौरान मौके पर मौजूद पीरबहोर थाना प्रभारी सबीउल हक ने बताया है कि ईद पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके। इसको लेकर पटना पुलिस में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए सभी संदिग्ध इलाकों में घूमने वाले असामाजिक तत्वों पर नकेल कपड़े का काम ईद की पूर्व संध्या पर ही कर रही है। तो वहीं दूसरी ओर ईद के पहले पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में देर शाम डॉग स्क्वायड की टीम के साथ डॉग स्क्वायड की टीम ने गांधी मैदान के चप्पे-चप्पे को सुरक्षा के दृष्टिकोण से खंगाला है ।
गौरतलब हो कि मंगलवार को आयोजित होने वाले ईद के नमाज को लेकर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान को एक दिन पहले ही आम लोगों के प्रवेश के लिए सील कर दिया गया था और इसी कड़ी में ईद की पूर्व संध्या पर बम स्क्वायड की टीम के साथ साथ डॉग स्क्वायड की टीम ने गांधी मैदान के चप्पे-चप्पे को बारीकी के साथ खंगाला है।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट