गोली मारकर एटीएम कैश वैन से 9 लाख लूटकांड में पटना पुलिस को बड़ी सफलता, 2 लुटेरे गिरफ्तार

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ बीते दिनों हुए लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस लूटकांड के दो आरोपियों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि बीते दिनों एसके पुरी थाना क्षेत्र के अल्पना मार्केट स्थित ICICI बैंक के एटीएम में बैंककर्मी रूपये जमा करने पहुंचे थे. जैसे ही रूपये लेकर अंदर जाने की कर्मी कोशिश करते है वैसे ही दिनदहाड़े गार्ड को अपराधियों ने गोली मार दी और और बैंककर्मी से 9 लाख रूपये छीन कर फरार हो गए थे.

इस घटना में कुल तीन अपराधी सम्मिलित थे. वही घायल गार्ड की मौत हो गई थी. इसी कड़ी में आज पुलिस को सफलता मिली और इस कांड का उद्भेदन करते हुए पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी ने कहा कि इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक टीम का गठन किया जिसमे पुलिस उपाधीक्षक सचिवालय, थानाध्यक्ष श्रीकृष्णापुरी, बुद्धा कॉलोनी, पाटलीपुत्रा एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए इस मामले का त्वरित उद्भेदन करने का निर्देश दिया गया। विशेष टीम द्वारा त्वरित अनुसंधान के दौरान घटनास्थल के आस-पास के CCTV फुटेज के आधार पर किया गया साथ ही इस तरह के घटना में संलिप्त संदिग्ध रहे अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जाने लगी।

अनुसंधान के दौरान इस घटना में प्रयुक्त अपाची मोटरसाईकिल का पाटलीपुत्रा थानान्तर्गत नेहरू नगर स्थित एक मकान के पास देखे जाने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। सुचना के आलोक में विशेष टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त सत्यापन कर उक्त नीले रंग की अपाची मोटरसाईकिल को बरामद किया गया तथा उस स्थल को घेराबन्दी कर मकान के एक कमरे से दो अपराधियों को पकड़ा गया, जबकि दो अपराधी भागने में सफल रहे। पकड़ाये गये दोनों युवकों द्वारा पूछ-ताछ के दौरान अपराधियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।

गिरफ्तार किये गए अपराधियों के पास से 1 देशी पिस्टल तथा मैगजीन में लोडेड 3 जिन्दा कारतूस बरामद की गई । कमरे की तलाशी लेने पर बिस्तर के नीचे से एक देशी पिस्टल, मैगजीन में लोडेड 4 जिन्दा कारतूस एवं लूटी गई रकम से 5,25,000 रूपये नगद बरामद किया गया। वहीं आदित्य रंजन उर्फ कन्हाई सिंह पूर्व में भी जेल जा चुका है तथा लूट, रंगदारी, फिरौती हेतु अपहरण, आर्स एक्ट जैसे करीब दर्जन भर से अधिक गंभीर कांडों में संलिप्त रहा है.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article