पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता,भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, बिक्रेता गिरफ्तार

Patna Desk

पटना के पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक शराब बिक्रेता को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, न्यू पाटलिपुत्रा कॉलोनी से बरामद की गई इस विदेशी शराब की कीमत लाखों रुपये में है।

इसके साथ ही पुलिस को 1 लाख 5 हजार रुपये नकद भी मिले हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राजेश कुमार है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि त्योहारों के दौरान इन शराब की बोतलों को खपाने की योजना थी।

Share This Article