पटना पुलिस को मिली सफलता दो अपराधी को हथियार सहित किया गिरफ्तार, बीते दिन पहले युवक को गोली मारकर किया था घायल

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटनासिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के सिंघी दालान में मंगलवार की देर रात आपसी विवाद में एक युवक को अपरधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया था. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ था.

तो वहीं दूसरी तरफ गोली मार कर घायल करने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए खाजेकलां थाना की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी और दूसरे दिन ही इस घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने दो पिस्टल और चार कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

पकड़े गए दोनो अपराधी अनिल कुमार और हर्ष कुमार खाजेकलां थाना क्षेत्र के घघा गली का रहने वाला है। पकड़े गए दोनो अपराधी को कड़ी पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

वही बताया जा रहा है की दोनों अपराधी पर कई मामले दर्ज है वहीं पुलिस ने बताया कि यह सभी शराब के धंधा करता है और इसके बीच कहा सुनी हुआ और विवाद हो गया और आखिर में गोली मार कर अपने ही ग्रुप के लोगो को घायल कर दिया।

Share This Article