पटना पुलिस ने NSUI कार्यकर्ताओं पर चलाई ताबड़तोड़ लाठियां, प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष सहित कई लोग घायल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में सोमवार को बिहार nsui ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और परिक्षाओं में हो रही धांधली के खिलाफ राजभवन मार्च का आहव्हान किया। जिसमें नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया के हजारों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

वहीं प्रदर्शन के दौरान ही पुलिस ने सभी लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया। इस लाठीचार्ज में नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया प्रभारी रोशन लाल बिट्टू, प्रदेश अध्यक्ष चुन्नु सिंह सहित कई प्रदेश पदाधिकारी लोग घायल हो गए। अपनी मांगों को लेकर NSUI के कार्यकर्ता राजभवन का घेराव करने पहुंचे थे।

वहीं राजभवन मार्च कर रहे एनएसयूआई के कई छात्रों को सचिवालय पुलिस ने हिरासत में लिया। राजभवन मार्च के दौरान पटना के बेली रोड पर पुलिस के साथ एनएसयूआई के छात्रों के बीच झड़प भी हुई। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर पटना पुलिस द्वारा लाठियां बरसाई गयी।

Share This Article