छोटे अपराध से लेकर बड़े आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पटना पुलिस ने महानिदेशक के निर्देश पर चलाए गए विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है। बुधवार को सुबह 7:00 से चलाए जा रहे विशेष वाहन चेकिंग अभियान के तहत पटना के कई थाना क्षेत्र में सड़कों पर पटना पुलिस उतर गई और वाहनों के तलाशी करने में जुटी रही जिस क्रम में कई वाहनों को पुलिस ने जब्त किया तो वही कई वाहनों के चालान भी काटे गए हैं।
इसी कड़ी में पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के चितकोहरा गोलंबर के समीप गर्दनीबाग थाने की पुलिस को विशेष वाहन चेकिंग अभियान के तहत एक बड़ी कामयाबी मिली जहां पर पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो युवकों को पुलिस ने देखा और रुकने का इशारा किया। लेकिन बाइक सवार युवक ने पुलिस को देख भागने लगे तब पुलिस ने बाइक सवार दोनों युवक को खदेड़ कर पकड़ा और पकड़ने के बाद दोनों की तलाशी ली जिसमे युवकों के पास से भारी मात्रा में लगभग 528 पुड़िया स्मैक को बरामद किए हैं। जिसकी बाजारों में कीमत लाखों में आकी जा रही है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार दोनों युवकों से इस बाबत आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। वही गिरफ्तार नशे के सौदागरों के पास से एक मोबाइल और एक महंगी बाइक को भी जब्त किया है।