NEWSPR डेस्क। एक तरफ कोरोना में पुलिस रात दिन मेहनत करते नजर आते है. तो वहीँ कुछ पुलिसकर्मी अपने छवि को धूमिल करने में लगे है. आख़िर क्या थी मजबूरी जो पुलिस को करनी पड़ी मटन की चोरी। मामला पटना के अगमकुआं थाना अंतर्गत भूतनाथ रोड का है.
जहां तेजी से फिर कुछ पुलिसकर्मी का चोरी करते सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, अगमकुआं थाना का निजी ड्राइवर और कुछ पुलिसकर्मी मिलकर मटन चोरी करते रात के अंधेरे में दिख रहे है, चोरी का वीडियो दुकानदार ने बनाया। हालांकि जब दुकानदार ने चोरी का विरोध जताया तो पुलिसकर्मी ने युवक को जेल भेज देने तक की धमकी दे डाली.
बहरहाल सोंचने वाली बात यह है कि इस करोना महामारी में पुलिस को जहां लोगो की हिफाजत और सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से तैनाती की गई है. वही इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता दिख रहा है। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व में कई ऐसे वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर पहले भी पुलिसकर्मी की टमाटर चोरी करते वायरल हुई थी.
वहीं अब ये वीडियो कई सवाल खड़े कर रहा है हालांकि जांच के बात ही इन वायरल वीडियो की सत्यता का पता चल सकता है. फिलहाल इस वायरल वीडियो की पुष्टि NEWSPR नही करता है।