पटना में आभूषण कारोबारी को घर में घुसकर अपराधियों ने मारी गोली

Patna Desk
By Patna Desk

NEWS PR DESK- राजधानी में अपराधी बेलगाम हो गए है। दिवाली त्योहार के बीच एक आभूषण कारोबारी को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया है। मामला पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित बाकरगंज इलाके का है जहां रविवार की रात लगभग 11 बजे अपने दुकान को बंद कर घर लौट रहे व्यापारी को पैदल आए अपराधी ने घर में घुसकर अपना निशाना बनाया है.

बताया जा रहा है कि मृतक यूपी के रहने वाले अवधेश अग्रवाल पटना के पीरबहोर इलाके में मिठाई दुकान और चांदी के थोक विक्रेता थे. 65 वर्षीय अवधेश अग्रवाल पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में एक किराए के फ्लैट लेकर अकेले रहते थे.

रविवार को रोजाना की तरह अपना काम खत्म कर घर वापस लौट रहे थे।दरअसल उनके पीछे मौत रूपी यम राज पैदल टोपी पहनकर उनके पीछे घर के सीढ़ियों को चढ़ते हुए दरवाजे तक पहुंचा जहां एक गोली प्वाइंट ब्लॉक रेंज से उनके दाहिने बांह की पास दाग दिया। घटना के बाद आसपास के लोगों की माने तो दिवाली में पटाखे छोड़ने की आवाज समझ अनदेखा कर दिया इधर सीसीटीवी में दिखे तस्वीरों में एक अज्ञात व्यक्ति टोपी पहना पीछे जाते दिखा है

जो घटना के बाद बड़ी फुर्ती से घटना को अंजाम देकर फरार होते नजर आया है फिलहाल घटना की सूचना पर दो थानों पीरबहोर और कदमकुआं थाने की पुलिस मौके पर पहुंची जहां से घायल को इलाज के लिए पारस अस्पताल भेजा। हालांकि पारस अस्पताल के डॉक्टरों ने घायल अवधेश अग्रवाल को मृत घोषित कर दिया है।

घटना के बाद इलाके मे हड़कंप मच गया है स्थानीय लोगों की माने तो मृतक अवधेश अग्रवाल का किसी से कभी कोई विवाद नहीं था ऐसे में आभूषण कारोबारी की अवधेश की हत्या कई राज को अपने अंदर समेटे हुए है फिलहाल घटना की पूरी जानकारी पीरबहोर थाना पुलिस ने हर बिंदुओं पर शुरू कर दी है।मौके पर fsl टीम को साक्ष्य इकट्ठा करने के लिए बुलाया गया है.

फिलहाल पटना पुलिस के लिए ये बिल्कुल ब्लाइंड मर्डर केस है जिसपर पुलिस की जांच जारी है. घटना स्थल पर पहुंचे पीरबहोर थानाध्यक्ष मो हलीम ने बताया कि मामले की पड़ताल जारी है. मृतक को एक गोली मारी गई है सीसीटीवी में एक युवक दिखा है जिसकी तलाश जारी है।

Share This Article