NEWSPR डेस्क। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक युवक की पिटाई करने और बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी का नाम लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में पटना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि पिटाई का शिकार युवक पूर्व में कंकड़बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट में स्टोर मैनेजर के पद पर कार्यरत था। कुछ माह पूर्व नौकरी छोड़ दी थी, लेकिन इसके बाद भी वह बाहर से सामान की सप्लाई का काम कर रहा था।
लेकिन युवक के पास से जीन्स और एक कटर बरामद किया गया था। इसी बात को लेकर दो युवकों ने उस पर चोरी का आरोप लगाते हुए मारपीट की थी। हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।
सिटी एसपी पूर्वी ने स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो में गृह मंत्री सम्राट चौधरी का नाम लिए जाने के संदर्भ में अलग से जांच की जा रही है। लेकिन वीडियो में दिख रहे खाकी वाला व्यक्ति कोई पुलिसकर्मी नहीं है फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है