दीपावली का त्योहार आते ही राजधानी दुल्हन की तरह सज गया है। मंगलवार को धनतेरस है खरीदारी का भीड़ भाड़ पटना के सड़कों पर रहेगी। जिसको लेकर पटना पुलिस अब सड़को पर उतर गई है। आगामी त्योहारों को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पटना पुलिस के द्वारा किया गयास है।
दीपावली के पूर्व धनतेरस में सोने चांदी की खरीदारी के साथ अन्य सामग्रियों की खरीदारी करने लोग भारी संख्या में सड़कों पर निकलते हैं। ऐसे में किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो जाए ईसको लेकर पटना पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च का आयोजन पटना सेंट्रल एसपी के नेतृत्व में किया है। इस फ्लैग मार्च में टाऊन डीएसपी 1 और 2 सहित पटना के तीन थाना गांधी मैदान, पीरबहोर, कदम कुआं थाने के थानाध्यक्षों के साथ पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल थे। जिस दरम्यान पीरबहोर थाना क्षेत्र के अशोक राज पथ, सब्जीबाग, भिखना पहाड़ी मछुआटोली, दरियापुर, लोहानीपुर, नाला रोड, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज आभूषण मंडी से फ्लैग मार्च गांधी मैदान तक पहुंचा। इस फ्लैग मार्च के दौरान पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि भीड़ भाड़ वाले जगहों पर यत्र तत्र वाहनों को सड़को पर पार्क न करें।
सतर्कता बरते, किसी तरह की कोई घटना होती है तो मंडी और भीड़ भाड़ वाले जगहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती पर्व के अवसर पर की गई है उन्हें अपनी परेशानी बताये।साथ ही स्वर्ण दुकानदारों से मिलकर दुकानों में सुरक्षात्मक इंतजामों की जानकारी ली है।वहीं दुकानों, शो रूम में तैनात सिक्यूरिटी गार्ड को पैनी निगाह रखने के आदेश दिए हैं। वही सीसीटीवी और ज्यादा लगाया जाए इसके लिए भी कहा गया है।