पटना पुलिस की दोहरी नीति, गांधी मैदान थाने में नहीं दर्ज किया गया FIR

Sanjeev Shrivastava

NEWS PR DESK: बिहार के छात्र आदित्य शर्मा की चेन्नई में हुई मौत के बाद बिहारी छात्रों में आक्रोश है. लोग आदित्य को न्याय दिलाने के लिए बिहार सरकार से न्याय की अपील कर रहे हैं. तो वही दूसरी ओर रविवार के दिन पटना के गांधी मैदान थाना में FIR दर्ज कराने पहुंचे आदित्य के पिता को ये कहकर FIR दर्ज करने से इनकार कर दिया गया कि एकसाथ दो जगहों पर FIR दर्ज नहीं किया जा सकता। जब एक जगह FIR हो गया है तो दूसरे जगह संभव नहीं है.

आपको बता दें कि बीते दिनों पटना में किराए के मकान में रह रहे बिहार के रत्न शर्मा के पुत्र आदित्य शर्मा की बेरहमी से चेन्नई में हत्या कर दी गई थी. मृतक आदित्य इंटरनेशनल मैरी टाइम एकेडमी 41 गिरी रोड टी नगर चेन्नई में मर्चेंट नेवी का छात्र था.

परिवार को लग रहा है डर:-

पिता और परिजनों को डर लग रहा है कि आदित्य को चेन्नई में न्याय नहीं मिल पाएगा. इसलिए बिहार सरकार इस मामले में हस्तक्षेप कर आदित्य को न्याय दिलाए. ये महज केवल एक आदित्य का मामला नहीं है, बिहार के हजारों हजार आदित्य बाहर पढ़ने जाते हैं. सबके परिजन इस घटना के बाद सहमे हुए हैं. अगर बिहार सरकार हस्तक्षेप कर न्याय नहीं दिलाती है, तो हजारों छात्रों के लाखों परिजन अपने बच्चों को बाहर भेजने से पहले सौ बार सोचेंगे.

गौरतलब है कि सुशांत सिंह के मामले में दो FIR दर्ज किए गए. मुम्बई पुलिस के द्वारा FIR दर्ज किए जाने के बावजूद भी बिहार के थाने में FIR दर्ज किया गया. फिर ऐसे में सवाल ये खड़ा होता है कि आदित्य के मामले में दोहरी नीति क्यों.

पटना से चन्द्रमोहन की रिपोर्ट

WATCH THIS VIDEO:-

https://youtu.be/ateE2i8sxBM

 

Share This Article