पटना में पोस्टरबाजी के बाद चिराग पासवान ने बता दिया बिहार के यें है मुख्यमंत्री

Patna Desk

NEWS PR DESK- लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का पटना में उनके बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की मांग की जा रही है। विधानसभा चुनाव से पहले इस तरह की पोस्टरबाजी से राज्य की राजनीति गरमा गई है।

हालांकि, दरभंगा पहुंचे चिराग पासवान ने खुद मुख्यमंत्री पद की दावेदारी का खंडन करते हुए कहा कि 2025 में बिहार में मुख्यमंत्री का कोई वैकेंसी ही नही है। आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

जिसका नेतृत्व हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करने वाले है। उन्होंने पटना में चिराग पासवान के मुख्यमंत्री कैंडिडेट के होर्डिंग्स पोस्टर लगाने के मामले पर जबाब देते हुए पत्रकारों से बात कर रहे थे।

वही चिराग पासवान ने कहा कि अभी बिहार में एनडीए गठबंधन का नेतृत्व हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे है। मुझे पूरा विश्वास है कि आगामी विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार का नेतृत्व करेंगे। उनकी सोच बिहार के विकास सोच है। मेरे प्रधानमंत्री की सोच वाली सरकार का नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करने वाले है।

Share This Article