पटना स्टेशन पर महिला टीटीई को यात्रियों ने दौड़ा-दौड़ा कर खदेड़ा, टिकट संग्राहकों के रूम में किया जमकर हंगामा, जानिए पूरा मामला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मंगलवार को पटना जंक्शन पर टिकट को लेकर यात्रियों व टिकट निरीक्षकों के बीच जमकर भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा कि महिला महिला टिकट निरीक्षक ने यात्री से टिकट मांगी। टिकट दिखाने में यात्री को देरी हो गई। जिसके बाद महिला टिकट निरीक्षक ने उसका कॉलर पकड़ लिया। जिसके बाद जमकर बवाल हो गया।

यात्री का कॉलर पकड़े जाने पर सारे यात्री एकजुट हो गए और महिला टिकट निरीक्षक को दौड़ा दिया। इसके बाद यात्रियों की भीड़ ने टिकट संग्राहकों के रूम में घुसकर हंगामा करना शुरू कर दिया। आक्रोशित यात्री मारपीट पर उतारु हो गए। हंगामा होते देख आरपीएफ व जीआरपी की टीम मौके पर पहुंच गई। आक्रोशित यात्रियों ने बताया कि आए दिन पटना जंक्शन पर टिकट जांच के नाम पर भोले-भाले यात्रियों के साथ मारपीट की जाती है।

टिकट निकालने में देरी होने पर टिकट निरीक्षकों द्वारा दुर्व्‍यवहार किया जाता है। आज भी टिकट रहने के बावजूद यात्रियों के साथ मारपीट की गई। सभ्रांत यात्रियों का कालर पकड़कर उन्हें पैसे के लिए बेइज्जत की जाती है। यात्री की पिटाई होते देख सारे यात्री एकजुट हो हंगामा करने लगे।

Share This Article