NEWSPR DESK- पटना-गया रेलखण्ड में कुछ शरारती लोगों की वजह से पटना-रांची जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। इस दरमियान ट्रेन पर असामाजिक तत्वों ने पथराव किया जीस से ट्रेन में सवार दो यात्री घायल हो गए।
आप को बता दे की दानापुर मंडल के तहत आने वाले नियाज़ीपुर हॉल्ट पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर लोगों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान असामाजिक तत्वों ने हॉल्ट के शेड के करकट और यात्रियों की बैठने वाली लोहे की कुर्सियां उखाड़कर रेलवे ट्रैक पर रख दी।
संयोगवश उसी समय पटना-रांची जन शताब्दी एक्सप्रेस तेज रफ्तार में गुजर रही थी। ट्रेन की टक्कर होने से पटरी पर रखे करकट और कुर्सी के परखच्चे उड़ गए। ट्रेन के नहीं रूकने पर असामाजिक तत्वों ने पथराव किया। एसी के अलावा साधारण डिब्बे पर भी पथराव किया गया। बताया गया है कि इस पथराव में ट्रेन में सवार दो यात्री चोट लगने से घायल हो गए। ट्रेन तेज रफ्तार में थी, इस वजह से जख्मी यात्री गया जंक्शन चले गए। असामाजिक तत्वों की इस हरकत से एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया।
घटना की जानकारी मिलते ही जहानाबाद से आरपीएफ के एसआई मनीष कुमार और रेल थानाध्यक्ष लल्लू सिंह सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात की। आरपीएफ के एसआई मनीष कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर कुर्सी और करकट के मलबे थे। फिलहाल पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को लाया गया है। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। उन्होंने कहा है कि इस तरह की घटना को अंजाम देने में शामिल रहने वाले असामाजिक तत्वों को पकड़ने के लिए उसे चिन्हित किया जा रहा है। जल्द होगी उनकी गिरफ्तारी होगी।
हॉल्ट पर पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव को लेकर उत्पात
रेल पुलिस के अनुसार पटना-गया रेलखंड में फिलहाल पांच जोड़ी स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। कोरोना को लेकर पहले दो जोड़ी ही पैसेंजर ट्रेन चलाई जा रही थी। इधर और तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें चलाई जा रही है। लेकिन उसका ठहराव पटना- गया रेलखंड के सिर्फ प्रमुख स्टेशनों पर ही है। किसी भी हॉल्ट पर ट्रेन नहीं रुकती है। इसके अलावा एक्सप्रेस ट्रेनों का भी परिचालन हो रहा है। पुलिस के मुताबिक लोग पूर्व की तरह पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव सभी हॉल्ट पर भी करने की मांग को लेकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया है।