पटना में रामनवमी पर बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, जानिए कौन सा मार्ग रहेगा प्रतिबंध

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में इस बार रामनवमी को धूम-धाम से मनाने की तैयारी जोरो पर है। इस साल रामनवमी प श्रद्धालुओं की भाड़ी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इस अवसर पर शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। पटना में 9 अप्रैल की सुबह 8 बजे से लेकर 10 अप्रैल की रात 11 बजे तक नई व्यवस्था बनाई गई है। इस अवधि के लिए कुछ मार्गों को प्रतिबंधित भी किया गया है इस दौरान सिर्फ आकस्मिक सेवा वाहनों को ही छुट प्रदान रहेगी।

जो श्रद्धालु पटना जंक्शन पर मौजूद महावीर मंदिर की ओर जाना चाहते हैं उनके लिए भी नई व्यवस्था लागू रहेगी। महावीर मंदिर जाने वालों को लेकर दर्शन से लेकर प्रसाद वितरण तक के लिए नई व्यवस्था तय की गई है। ऐसे में यदि आप पहले ही नई व्यवस्था के बारे में जान लेते हैं तो आपको रामनवमी के दिन काफी सहूलियत होगी।

प्रसाद चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रूट

हनुमान मंदिर जाने वाले श्रद्धालु प्रसाद लेने के बाद वीर कुंवर सिंह पार्क के पश्चिमी गेट से प्रवेश करेंगे। उसके बाद लाइन में लगते हुए वहां से जीपीओ गोलंबर होते हुए महावीर मंदिर तक पहुंचेंगे। वीर कुंवर सिंह पार्क का पश्चिम साइड वाला गेट आर ब्लॉक के पास है।

महावीर मंदिर में दर्शन करने के बाद वहां से डाकबंगला की तरफ निकलेंगे। दर्शनार्थियोंके लिए वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था मिलर हाई स्कूल और पथ परिवहन निगम कार्यालय परिसर में होगी। मिलर हाई स्कूल वीरचंद पटेल पथ पर मौजूद है।

सिर्फ दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए रूट 

बिना प्रसाद लेकर आने वाले वैसे श्रद्धालु जो मात्र दर्शन करने के लिए आते हैं, उनके वाहन बुद्धा स्मृति पार्क स्थित मल्टी लेवल पार्किंग में खड़ी होंगी। महावीर मंदिर के निकट एवं पटना जंक्शन गोलंबर के पूरब वीना सिनेमा रोड से ऑटो व अन्य व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश वर्जित किया जाएगा।

डाकबंगला चौराहा और पटना जंक्शन के बीच 

डाकबंगला चौराहा और पटना जंक्शन के बीच किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा। निजी वाहन डाकबंगला से भट्टाचार्या रोड होते हुए गांधी मैदान पहुंचेगे। वहीं जिन यात्रियों को पटना जंक्शन जाना होगा वो करबिगहिया के तरफ बने प्रवेश द्वार का उपयोग करेंगे।

बुद्ध मार्ग पर फ्लाई ओवर के नीचे

इसके अलावा बुद्ध मार्ग पर फ्लाई ओवर के नीचे भी वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। वहीं दर्शनार्थियों को बुद्ध मार्ग होकर लाइन/कतार लगने पर भी रोक रहेगी। मंदिर में चढ़ाने के लिए प्रसाद और फूल माला को खरीदने की व्यवस्था वीर कुंवर सिंह पार्क के पश्चिमी छोर पर होगी।

अदालतगंज रोड होगा वन वे

अदालतगंज रोड में पूर्व से पश्चिम दिशा की ओर वन-वे ट्रैफिक की व्यवस्था होगी। वीरचंद पटेल पथ से अदालतगंज रोड में वाहन नहीं चलेंगे। इस दौरान पटना जंक्शन पर आने वाले लोग कोतवाली थाना के तरफ से बुद्ध मार्ग होते हुए आरओबी क्रॉस करके के करबिगहिया के तरफ से पटना जंक्शन पर पहुंचेंगे।

आर ब्लॉक से बुद्धा स्मृति पार्क

10 अप्रैल की शाम यदि श्रद्धालुओं की कतार महावीर मंदिर से जी.पी.ओ गोलंबर तक हो जाती है तो इस परिस्थिति में आर. ब्लॉक चौराहा से मात्र निजी वाहनों को जी.पी.ओ गोलंबर से बाएं बुद्ध मार्ग होते हुए बुद्धा स्मृति पार्क मल्टीलेवल पार्किंग तक जाने की अनुमति होगी।

Share This Article