आज नवरात्री का दूसरा दिन: पटना के निजी स्कुल में बच्चियों का डांडिया नृत्य, मां दुर्गा के नौ रूपों का प्रस्तुतीकरण

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में आज नवररात्री का दूसरा दिन धूमधाम से मनाया जा रहा। नवरात्री के धूम में जगह-जगह कार्यक्रम और डांडिया का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लोग हिस्सा ले रहे और माता रानी के आने की खुशी में डांडिया कर अपनी भक्ति दिखा रहे। वहीं शुक्रवार को पटना के एक निजी स्कूल भी डांडिया और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

निजी स्कूल के इस आयोजन में डांडिया का कार्यक्रम किया गया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने डांडिया किया। इसके साथ ही बच्चियों ने माता रानी के नौ रूपों को लेकर झांकी भी प्रस्तुत की। रंग बिरंगे कपड़े में डांस करती बच्चियां बेहद प्यारी लग रही। माता रानी के 9 रूपों को प्रस्तुत कर रही बच्चियों भी नवरात्री के प्रति अपनी आस्था दिखा रही। बता दें कि कल से नवरात्री शुरू हुई है। जो कि 14 अक्टूबर तक रहेगी। इस बार मां डोली में आई हैं और हाथी पर सवार होकर जाएंगी।

Share This Article