NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा शीतकालिन सत्र का आज अंतिम दिन है। इसे लेकर जहां एक ओर आज विपक्ष ने जोरदार प्रदर्शन किया। वहीं दूसरी ओर सदन आज बच्चों की आवाज से गूंज उठा। आज कई स्कूल के बच्चों को सदन के अंदर आमंत्रित किया गया। बता दें कि सदन के अंदर चल रहे संसदीय कार्य प्रणाली को देखने के लिए स्कूल के छात्रों को आमंत्रित किया गया।
बच्चों ने इसके साथ ही युवा सांसद में भी भाग लिया और साथ ही सदन के अंदर चल रही कार्यवाही का भी हिस्सा बनें। जिसके बाद विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने बच्चों का परिसर में अभिवादन किया। इस दौरान स्पीकर बोले कि बच्चे संसदीय कार्य प्रणाली को देख रहे हैं।
यही बच्चे आने वाले कल में हमारे राजनीतिक कार्यकाल का उम्मीदवार बनेंगे। उन्होंन बच्चों से मुलाकात की और सबसे उनके हाल चाल और पढ़ाई से जुड़ी जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद भी दिया।
पटना से रमन राय की रिपोर्ट